Coronavirus India Update: कोरोना वायरस के मामले लगातार गिरावट, Active Case 2.7 लाख | वनइंडिया हिंदी

2020-12-29 983

There has been an increase in the case of corona virus. Union Health Ministry Secretary Rajesh Bhushan said that the number of active cases of corona virus infection in the country is just 2.7 lakh and it is continuously declining. He said that the positive rate of corona virus infection in the country last week was only 2.25 percent.

कोरोना वायरस के मामले में अब बढ़ी गिरावट देखने को मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने बताया कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या महज 2.7 लाख रह गई है और इसमें लगातार गिरावट आ रही है. उन्होंने कहा कि पिछले सप्ताह देश में कोरोना वायरस संक्रमण की पॉजिटिविटी रेट केवल 2.25 प्रतिशत रही.

#Coronavirus #RecoveryRate #oneindiahindi